मुंबई। महाराष्ट्र की परभणी लोकसभा से सांसद संजय जाधव ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा देते हुए जाधव ने कहा है कि वे शिवसेना कार्यकर्ताओं को न्याय न मिलने से नाराज हैं।

सांसद संजय जाधव ने पार्टी प्रमुख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे इस पत्र मे कहा है कि अगर वे अपने क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं और वहां की जनता के काम नहीं आ सकते तो उनका इस पद से हट जाना ही बेहतर है। वे परभणी जिले की कृषि उपज विपणन समिति की एक नियुक्ति से बेहद दु:खी हैं। जाधव ने कहा कि वह परभणी जिले में जिंटूर कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) के गैर-सरकारी प्रशासक की नियुक्ति से नाखुश थे।

उन्होंने कहा, "मैं पिछले 8-10 महीनों से इस मामले को देख रहा हूं। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के एक व्यक्ति को गैर-सरकारी प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है और यह शिवसेना कार्यकर्ताओं का अपमान है।" सांसद संजय जाधव कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के लिए सलाहकार समिति के सदस्य हैं।