सीतापुर। उत्तरप्रदेश में कोरोना से उपजे भयावह हालातों को लेकर विपक्ष लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार को नकारा साबित करने पर तुली है। इसी बीच अब खुद बीजेपी विधायक ने ही कोरोना को लेकर बयान देते हुए सीएम योगी की फजीहत करवा दी है। बीजेपी एमएलए ने कहा है कि राज्य में सब सही हो रहा है, सरकार जो कह रही है वही सुनो। हम विधायकों की क्या हैसियत? ज्यादा बोलेंगे को देशद्रोह का मुकदमा हमपर भी दर्ज हो जाएगा।



दरअसल, साल 2016 में उत्तरप्रदेश की तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार ने सीतापुर जिले में एक ट्रॉमा सेंटर बनवाया था। विडंबना यह है कि यह ट्रॉमा सेंटर बनकर खड़ी है लेकिन पिछले 6 वर्षों से इसे चालू नहीं कराया जा सका है। इसी बात को लेकर स्थानीय पत्रकारों ने सीतापुर के विधायक राकेश राठौर से सवाल पूछा तो कैमरों के सामने ही नेताजी का दर्द छलक पड़ा।



राज्य में कोरोना के बिगड़े हालातों को लेकर पूछे जाने पर बीजेपी नेता ने कहा, 'उत्तरप्रदेश में सबकुछ ठीक चल रहा है। हम तो यही कहेंगे कि इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। हम सरकार तो नहीं हैं, हम इतना जरूर बता सकते हैं कि सरकार जो कह रही है उसे ही ठीक माना जाए।' सीतापुर ट्रॉमा सेंटर क्यों नहीं चालू हुई है, यह पूछे जाने पर राठौर ने कहा, 'मैने बहुत कदम उठाए हैं। लेकिन इस सरकार में हम जैसे विधायकों की हैसियत क्या है? हम ज्यादा बोलेंगे तो देशद्रोह और राजद्रोह का मुकदमा हम पर भी तो लगेगा।' 



यह भी पढ़ें: गोबर चिकित्सा से ठीक नहीं होता कोरोना, उल्टे हो सकते हैं ब्लैक फंगस के शिकार



राकेश राठौर से जब आगे पूछा गया कि क्या आप यह संकेत देना चाहते हैं कि एक विधायक के तौर पर आप सरकार का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं? इसपर बीजेपी नेता ने पलटकर सवाल किया कि क्या आपलोगों को लगता है कि हम अपनी बात सरकार से कह सकते हैं?' 



 





गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर में पिछले साल भी राकेश राठौर का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा था जिसमें वे पीएम मोदी की ताली-थाली बजाने वाले मुहिम की आलोचना कर रहे थे। इस क्लिप में वह एक बीजेपी कार्यकर्ता को कह रहे थे कि, 'क्या आपके थाली बजाने से कोरोना भाग जाएगा। शंख बजाकर आप कोरोना को खत्म कर देंगे? मूर्खता का रिकॉर्ड तोड़ा जा रहा है। आप जैसे कार्यकर्ता मूर्ख होते हैं। वो आपकी नौकरी ले लेंगे।'