नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में गुरुवार-शुक्रवार को हुई भारी बारिश की वजह से हालात चिंताजनक हैं।दिल्ली में सड़कों पर 4 से 5 फीट पानी भरने से कारें डूब गईं। इतना ही नहीं बारिश का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ा है। AIIMS के ऑपरेशन थियेटर में पानी भर गया और इस वजह से दर्जनों मरीजों की सर्जरी नहीं हो सकी।

एम्स के कार्डियो न्यूरो केंद्र में न्यूरो सर्जरी के मरीजों का लिए सात ऑपरेशन थियेटर हैं। बताया जा रहा है कि बारिश आने से पहले चार ऑपरेशन थियेटर (ओटी) चालू थे लेकिन बारिश के बाद ओटी में पानी भरने से न्यूरो सर्जरी विभाग ने इन्हें पूरी तरह बंद कर दिया। इस दौरान यहां होने वाली सर्जरी रद्द हो गईं। यहां कुछ मरीज ऐसे थे जिन्हें एक से दो साल बाद सर्जरी की तारीख मिली थी। 

न्यूरो सर्जरी विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि ओटी की हालत खराब होने की वजह से कोई भी सर्जरी नहीं हो सकती है। ऐसे में इमरजेंसी की स्थिति में आने वाले मरीजों को सफदरजंग और दूसरे सरकारी अस्पतालों में रेफर का दिया जाए। एम्स के जय प्रकाश नारायण ट्रामा सेंटर में पांच ऑपरेशन थियेटर का एक ओटी कॉम्प्लेक्स है। यहां बारिश की वजह से ओटी में पानी घुस गया। ऐसे में शुक्रवार रात तक यहां एक भी सर्जरी नहीं हो सकी। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक शनिवार दोपहर तक ओटी चालू होने की संभावना नहीं है।

एम्स मीडिया सेल की प्रभारी प्रोफेसर रीमा दादा ने बताया कि गुरूवार की रात को एम्स में कई जगह हुए जलभराव के कारण नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की ओर से बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया। जिसके चलते सभी ऑपरेशन थियेटर को बंद करके सर्जरी को रोक दिया गया। ट्रॉमा सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के कारण स्विच ऑन करने पर करंट आने का खतरा बढ़ गया था। इसलिए बिजली आपूर्ति को बंद किया गया। अब जैसे ही पानी निकलने के बाद ऑपरेशन थियेटर चालू होंगे सबसे पहले इमरजेंसी वाले मरीजों की सर्जरी शुरू की जाएगी।

बता दें कि एम्स में हर तरह की बीमारी के देश भर से हजारों की संख्या में मरीज आते हैं। जिसके चलते एम्स में प्रतिदिन 200 से ज्यादा छोटी और बड़ी सर्जरी होती हैं। ऐसे में बारिश के कारण सर्जरी बंद होने से एम्स के ऊपर सर्जरी का लोड बढ़ना तय है।अब डॉक्टरों को ऑपरेशन थिएटर चालू होने पर सबसे पहले आपातकालीन स्थिति वाले मरीजों की पहले सर्जरी करके फिर से इस प्रक्रिया को पटरी पर लाने की चुनौती रहेगी।