एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से कोरोना खत्म नहीं हो जाएगा। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने यह बात महाराष्ट्र के सोलापुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही। पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार रविवार को महाराष्ट्र के सोलापुर कोरोना का जायज़ा लेने पहुंचे थे। वहां पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सबसे पहले हमें यह तय करना होगा कि कौन सा काम अधिक महत्वपूर्ण है। पवार ने कहा कि कुछ लोगों का यह विचार है कि राम मंदिर के बन जाने से कोरोना का कहर रुक जाएगा। जबकि उनकी पहली प्राथमिकता लॉकडाउन के दौरान हुए आर्थिक नुकसान से निपटने की होनी चाहिए। 

पवार ने यह बयान क्यों दिया  
दरसअल शनिवार को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बैठक के दौरान राम मंदिर के शिलान्यास के लिए दो तारीखों का विकल्प दिया गया था। ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री कार्यालय को 3 और 5 अगस्त तक का विकल्प दिया था। खबर है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने 5 अगस्त की तारीख को मंजूरी दे दी है। अयोध्या में हो रहे भूमि पूजन और मंदिर के शिलान्यास में प्रधानमंत्री को शामिल होना है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार से जब किसी पत्रकार ने राम मंदिर को लेकर सवाल पूछा तब पवार ने सवाल के जवाब में मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि किसी भी अन्य चीज़ से ज़्यादा इस समय प्राथमिकता में कोरोना होना चाहिए। सरकार को इस समय देश की अर्थव्यवस्था और वंचितों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने की ओर कदम उठाने चाहिए।