बेगूसराय। क्रिकेट के खिलाड़ी रहे तेजस्वी यादव अपनी रैलियों में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के खिलाफ धुआंधार चौके-छक्के जड़ रहे हैं। बेगूसराय की रैली में उन्होंने एनडीए को महंगाई के मुद्दे पर घेरा, वो भी बिलकुल क्रिकेटर वाले अंदाज़ में। सब्जियों के बढ़ते दामों का ज़िक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा, प्याज के दाम ने शतक लगा दिया है अब आलू भी हाफ सेंचुरी लगा रहा है। किसी समय बीजेपी वाले प्याज़ के दाम बढ़ने पर उसकी माला पहना करते थे। एक समय में जो महंगाई बीजेपी के लिए डायन हुआ करती थी आज वही महंगाई बीजेपी के लिए भौजाई (भाभी) हो गई है। 

और पढ़े: Sonia Gandhi: दिल्ली-बिहार में बंदी करने वाली सरकार, अब है बदलाव की बयार

तेजस्वी यादव का ये अंदाज़ बेगुसराय के तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र की एक रैली में नज़र आय़ा। तेजस्वी ने बीजेपी को महंगाई के मुद्दे पर उनके पुराने तेवरों की याद दिलाते हुए कहा कि पहले तो दाम बढ़ते ही बीजेपी वाले गाना गाने लगते थे, महंगाई डायन खाए जात है। लेकिन कभी महंगाई को डायन बताने वाले बीजेपी वालों के लिए आज महंगाई भौजाई हो गई है।' 

तेजस्वी यादव ने अपनी सभा में कहा कि किसी भी सरकार का ध्यान दवाई,कमाई,पढ़ाई और सिंचाई पर होना चाहिए। किसी भी दल को वोट भी इसी आधार पर मिलने चाहिए। लेकिन बीजेपी के लोग हमेशा जनता को जाति और मज़हब के आधार पर बांटने का प्रयास करते हैं। लेकिन इस बार आप लोगों को नहीं बंटना है। तेजस्वी ने सभा में मौजूद लोगों से वादा किया कि मैं अपनी सरकार में हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलूँगा।'