जम्मू। जम्मू-कश्मीर के नागौम सेक्टर में एलओसी के पास दो आतंकवादियों को मार गिराने के बाद भारतीय सेना ने कहा कि करीब 250 से 300 आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ के लिए लॉन्चपैड पर तैयार रखा गया है। आर्मी की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर एक बार फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है। इनके मद्देनजर सेना ने एलओसी पर निगरानी बढ़ा दी है और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत कदम उठा रही है।



एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने कहा, “हमें जानकारी मिली है कि एलओसी के उस पार करीब 250-300 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में हैं।”





मारे गए दो आतंवादियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “आज हमारे सैनिकों को नौगाम सेक्टर में एलओसी के पास पाकिस्तानी पोस्ट की तरफ कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखीं। दो आतंवादी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। जवानों ने उन्हें मार गिराया।”



मारे गए दोनों आतंकियों के पास से सेना को दो एके असॉल्ट राइफल, 12 भरी हुई मैग्जीन और कुछ ग्रेनेड मिले हैं। सेना को दोनों के पास से भारतीय और पाकिस्तानी मुद्रा में 1.5 लाख रुपये नगद मिले हैं। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।