मेडचल। तेलंगाना के मेडचल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। स्टेशन पर खड़े दो रेल डिब्बों में आग लग गई। इस स्टेशन पर 10 कोच डिब्बे खड़े थे। जिसमें से दो डिब्बों में आग लग गई। जिसके बाद स्टेशन में धुआं ही धुआं फैल गया। धुएं की वजह से कुछ नजर नहीं आ रहा था। आग लगने की खबर फैलते ही स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई, वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले बाल्टियों में पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश की।



 





इस घटना की पुष्टि दक्षिण मध्य रेलवे के CPRO सीपी राकेश ने की है। CPRO से मिली जानकारी के अनुसार मेडचल स्टेशन पर खड़े 10 रेलवे कोचों में से 2 में आग की चपेट में आ गए। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।





इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग की लपटें नजर नहीं आ रही थीं, केवल डिब्बों से धुआं निकलता दिखाई दिया। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।