लद्दाख। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को आंदोलन पर उतरे छात्रों की पुलिस से भिड़त हो गई। गुस्साएं छात्रों की हिंसक झड़प ने आगजनी का रूप ले लिया साथ ही यहां पत्थरबाजी भी हुई। आंदोलनकारी छात्रों ने सीआरपीएफ की गाड़ी फूंक दी। जिससे यहां के हालात काफी बिगड़ गए हैं। 

पर्यावरणविद और शिक्षाविद सोनम वांगचुक लद्दाख को संविधान की छठवीं सूची में शामिल करने के लिए पिछले 15 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जिनके समर्थन में कई छात्र आंदोलन पर उतरें हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हुई हालात बिगड़ते चले गए। जिसके जवाब में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें: पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की ऐतिहासिक बैठक आज, वोट चोरी, बिहार चुनाव और बेरोजगारी पर तय होगी रणनीति

प्रदर्शनकारी ने भाजपा के दफ्तर में आग लगा दी है। इनमें छात्रों ने सड़कों में लद्दाख को “राज्य बनाओ और वादाखिलाफी बंद करो” जैसे नारे लगा रहे हैं। वहीं वांगचुक की अगुवाई में उतरे छात्रों की चार मांगे हैं इनमें लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने, लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किया जाए, केंद्र शासित प्रदेश में दो लोकसभा सीटें दिलाने की मांग सहित लद्दाख की जनजाती को आदिवासी का दर्जा दिलाने की विशेष मांग की जा रही है। 

प्रशासन ने इस आंदोलन के मद्देनजर लेह और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल और सीआरपीएफ की तैनाती की है। हालांकि आंदोलनरत छात्रों का कहना है कि उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से चलेगा। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे शीघ्र नहीं सुनी तो यह प्रदर्शन और अधिक व्यापक और उग्र रूप ले सकता है।