आज विश्‍व साइकिल दिवस है। साइकिल को लेकर हर व्‍यक्ति के पास अपनी यादें हैं। जब भी साइकिल का नाम आता है तो एटलस का जिक्र जरूरत होता है। एटलस के लोगो वाली इस कंपनी की साइकिल कई लोगों की पसंदीदा रही है मगर साइकिल दिवस के दिन ही यह खबर आई है कि मशहूर एटलस कंपनी बंदी की कगार पर है। ऐसे में कंपनी ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की घोषणा की है। एटलस कंपनी सायकल उत्पादन के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है। लेकिन कम्पनी इस वक़्त आर्थिक मंदी झेल रही है। कम्पनी ने अपने कर्मचारियों को ले-ऑफ घोषित कर दिया है।

दरसअल कम्पनी ने मंगलवार को अपने सभी कर्मचारियों को 3 जून से ले-ऑफ घोषित कर दिया है। किसी भी औद्योगिक संस्थान में जब उत्पादन कम हो जाता है या उसकी मांग घट जाती है, ऐसी स्थिति में कम्पनी द्वारा अपने कर्मचारियों को नौकरी से पृथक करना ले - ऑफ कहलाता है।

कम्पनी के पास अब आय का कोई श्रोत नहीं बचा

एटलस कम्पनी ने अपने कर्मचारियों को बताया है कि कंपनी के बस न तो फिलहाल फंड और न ही कंपनी के पास अब कोई आय श्रोत है जिससे कमाई की जा सके। कम्पनी इतनी ज़्यादा आर्थिक तंगी के दौर से गुज़र रही है कि कम्पनी के पास दैनिक खर्चे के लिए भी धन उपलब्ध नहीं है। कम्पनी ने बताया कि जब तक कम्पनी चलाने के लिए उपयुक्त धन का प्रबंध नहीं होता है तब तक एटलस कच्चा माल तक खरीदने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में कम्पनी ने अपने कर्मचारियों को ले - ऑफ घोषित कर दिया है।