गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने राज्य में एक के बाद एक कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हार्दिक पटेल ने कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों के ऊपर निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसे प्रतिनिधियों को जनता को अब चप्पलों से पीटना चाहिए।



गुजरात में 4 सीटों पर 19 जून को राज्यसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में भाजपा की पार्टी तोड़ राजनीति एक बार फिर शुरू हो चुकी है। कांग्रेस से अब तक आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल गुजरात विधानसभा में कांग्रेस का संख्याबल अब 65 रह गया है। ऐसे में कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होने पर हार्दिक पटेल बिफर उठे हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए अपने बयान में हार्दिक पटेल ने कहा है कि ' मैं मानता हूं कि जनता के साथ द्रोह के के, पैसों के लालच में, साम दाम दण्ड भेद की वजह से गए हैं, ऐसे लोगों को जनता को अब चप्पलों से पीटना चाहिए।





 



कांग्रेस ने विधायकों की तीन टीमें बनाई, राज्य के अलग हिस्सों में शिफ्ट किया



गौरतलब है कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी छोड़ कर विधायक एक के बाद एक पार्टी से इस्तीफा दिए जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने गुजरात के अलग अलग हिस्सों में अपने बचे हुए विधायकों को रिजॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है। 20-25 विधायकों की तीन टीमों में बांटकर कांग्रेस ने विधायकों की खरीद फरोख्त रोकने के लिए विधायकों को रिजॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है।