साइकिल डे के मौके पर भारत की प्रसिद्ध साईकल निर्माता कंपनी के बंद होने की खबर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा है कि प्रचार में तो सुन लिया कि इतने का पैकेज, इतने MOU, इतने रोजगार लेकिन असल में रोजगार खत्म हो रहे हैं, कंपनियां बंद हो रही है। मामले पर उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी सीएम की आलोचना की है। बसपा नेता ने ट्वीट कर कहा कि धन के अभाव में प्रमुख साईकल फैक्ट्री का बंद होना चिंताओं को बढ़ाने वाली है।



दरअसल, बुधवार को साइकिल डे के मौके पर ही देश की प्रमुख साइकिल निर्माता कंपनी एटलस ने साहिबाबाद के साइट-4 स्थित फैक्ट्री को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का नोटिस जारी किया था। इसके पूर्व कर्मचारियों को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी, जब कर्मचारी बुधवार सुबह काम पर गए तो फैक्ट्री के गेट पर मैनेजमेंट का नोटिस देख उनके होश उड़ गए। कंपनी के इस फैसले से कर्मचारियों के आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।



मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'कल विश्व साइकिल दिवस के मौके पर साइकिल कम्पनी एटलस की गाजियाबाद फैक्ट्री बंद हो गई। 1000 से ज्यादा लोग एक झटके में बेरोजगार हो गए। सरकार के प्रचार में तो सुन लिया कि इतने का पैकेज, इतने MoU, इतने रोजगार। लेकिन असल में तो रोजगार खत्म हो रहे हैं, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं। ..लोगों की नौकरियाँ बचाने के लिए सरकार को अपनी नीतियाँ और योजना स्पष्ट करनी पड़ेगी।'





 



वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तरप्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'ऐसे समय जबकि लॉकडाउन के कारण बन्द पड़े उद्योगों को खोलने के लिए आर्थिक पैकेज आदि सरकारी मदद देने की बात की जा रही है जबकि यूपी के गाजियाबाद स्थित एटलस जैसी प्रमुख साइकिल फैक्ट्री के धन अभाव में बन्द होने की खबर चिन्ताओं को बढ़ाने वाली है। सरकार तुरन्त ध्यान दे तो बेहतर है।'