सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मैच में भारत को 12 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने का मौका चूक गई। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सीरीज के अंतिम मैच में टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन ही बना पाई। इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 से सूपड़ा साफ करने का मौका गंवा दिया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मैथ्यू वेड ने 53 गेंद पर 80 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान वेड ने 7 चौके और 2 छक्के जड़े। मैच में मैग्सवेल को तीन जीवनदान मिले। जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। मैक्सवेल ने 36 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। वेड और मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा एरोन फिंच खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। स्टिव स्मिथ ने 23 गेंद पर 24 और डार्सी शॉर्ट ने 3 गेंद पर 7 रन बनाए। मोइसेस हेनरिक्स ने नाबाद 5 और डैनियल शम्स ने नाबाद 4 रन बनाए। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 34 रन देकर 2 विकेट झटके। युवा पेसर टी नटराजन और शार्दूल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।

टीम इंडिया की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 85 रन की पारी खेली। कोहली ने 61 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। मैच में कोहली को दो जीवनदान मिले, लेकिन इसके बावजूद भी वे भारत को जीत नहीं दिला सके। इसके अलावा शिखर धवन ने 28, संजू सैमसन ने 10, हार्दिक पंड्या ने 20, वॉशिंगटन सुंदर ने 7 और शार्दूल ठाकुर ने 7 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाये। वहीं केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और दीपक चहर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्वेप्सन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। मिशेल इसके लिए मैन ऑफ द मैच बने। हार्दिक पंड्या को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।