कोलंबो। विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के छठे मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में हरमन ब्रिगेड ने पाकिस्तान को 88 रनों से मार दे दिया है। भारत के दिए 248 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी वूमेंस टीम मैच 156 रनों पर ढेर हो गई। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है।
मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत के लिए प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की थी। इस दौरान भारत को पहला झटका 15 वे ओवर में प्रतिका रावल के विकेट के तौर पर लगा था। प्रतीका टीम के लिए 31 रन बनाकर आउट हुई थी।
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी संभालने उतरी लेकिन वह भी 19 रन बनाकर पेवेलियन लौट गई थी। हालांकि इसके बाद हरलीन देवल कृष पर आई और 46 रनों की शानदार पारी खेल टीम के स्कोर को बढ़ाया। टीम को 247 रनों के स्कोर तक पहुंचने में इनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 25 रन, जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 रन, स्नेह राणा ने 20 रन का योगदान दिया था। वही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने नाबाद रहकर टीम के लिए 35 रनों की पारी खेली थी।
जब भारत के दिए 248 रनों के टारगेट का पीछा करने पाकिस्तान टीम मैदान में उतरी तब भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें जमकर परेशान किया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम से सिद्रा अमीन और नतालिया प्रवेश के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़े को भी पर नहीं कर सका था। टीम के लिए सिद्रा ने 81 वही नतालिया ने 33 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान भारत के लिए क्रांति कोड और दीप्ति शर्मा ने 3-3 तो स्नेहा राणा ने 2 शिकार किए थे।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच से पहले एक बड़ा विवाद हो गया था। दरअसल टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान ने टेल्स का चुनाव किया था लेकिन जब हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला तो सिर सैया लेकिन इसके बावजूद मैच रेफरी ने टॉस का नतीजा पाकिस्तान के फेवर में कर दिया। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवाद ने जन्म ले लिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।