दुबई। एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज के आखिरी मैच में भारत और श्रीलंका आमने-सामने थे। वैसे तो ये मुकाबला केवल औपचारिकता के लिए था क्योंकि टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन के भारत पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। आगामी 28 सितंबर को खेले जाने वाले खिताबी जंग में भारत का सामना उनके चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। औपचारिक्ता के लिए खेले गए इस मुकाबले का नतीजा टाई रहा था। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने श्रीलंका के सामने 202 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में श्रीलंका ने भी 4 विकेटों के नुकसान 202 रन बना डाले। जिसके बाद सीजन का पहला सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में श्रीलंका ने भारत को तीन रन का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने 5 गेंद शेष रहते ही हासिल कर जीत अपने नाम की।
 
टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी थी। इस दौरान सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और 94 रनों की दमदार पारी खेली। लेकिन एक बार फिर से उनके साथ पारी की शुरुआत करने मैदान में आए शुभमन गिल का बल्ला खामोश रह गया। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 39 रन और तिलक वर्मा ने नाबाद रहकर टीम के खाते में 49 रनों का योगदान दिया। इऩ तीनों बल्लेबाजों के शानदार खेल के प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 203 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।

जब श्रीलंकाई बल्लेबाज भारत के दिए टारगेट का पीछा करने मैदान में आए तब सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका और बल्लेबाज कुसल परेरा ने टीम को जीत दिलाने का अथक प्रयास किया। इस दौरान परेरा ने टीम के लिए 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, निसंका अंतिम ओवर तक टीम क्रीज पर डटे रहे लेकिन 20वें ओवर की पहली गेंद पर वह हर्षित राणा के शिकार हो गए। निसंका ने टीम के लिए 107 रनों की शानदार शतकीय पारी  खेली। दोनों बल्लेबाजो के प्रयास के बदौलत टीम मैच टाई करने में सफल रही थी। इस दौरान भारत के लिए कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, हर्षित राणा और हार्दिक पांड्या ने क्रमशः 1-1 शिकार किए थे। 

मैच के टाई होने के बाद सुपर ओवर खेल गया। मौजूदा सीजन में यह पहला मैच था जिसमें सुपर ओवर खेला गया। इस दौरान श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इस दौरान कुसल परेरा और दसुन शनाका क्रीज पर उतरे थे। लेकिन पहली ही गेंद पर परेरा अर्शदीप के शिकार बन गए। वहीं, ओवर की पांचवीं गेंद पर शनाका भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। सुपर ओवर में श्रीलंका केवल 2 रन ही बना सका था। इसके जवाब में भारत पहली ही गेंद पर जीत हासिल कर ली। इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद पर तीन रन लेकर भारत को जीत दिलाई। मौजूदा सीजन में टीम इंडिया की ये लगातार छठी जीत थी।