दुबई। एशिया कप 2025 में रविवार 21 सितंबर को दुबई में भारत औऱ उसके चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान सीजन में दूसरी बार आमने-सामने थे। दुबई में खेले गए सुपर-4 के दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 6 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट के सुपर-4 की सूची में टॉप पर पहुंच गई है। में एंट्री कर ली है। भारत की इस धमाकेदार जीत में टीम की सलामी जोड़ी यानी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की बड़ी भूमिका रही थी।
मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। इस दौरान ओपनिंग करने उतरे साहिबजादा फरहान ने टीम के लिए 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इनके अलावा टीम का दूसरा कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका था। साहिबजादा फरहान के अलावा टीम का दूसरा कोई बैट्समैन 30 रनों ज्यादा भी नहीं बना सका था।
पाकिस्तान के दिए 172 रनों के टारगेट का पीछा करने जब भारतीय टीम मैदान में उतरी तब अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई और जीत में बड़ी भूमिका निभाई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों के बीच 105 रनों की कमाल की शतकीय साझेदारी हुई। एशिया कप के इतिहास में ये अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। टीम की इस जीत में शुभमन ने 74 रन तो अभिषेक ने 47 रनों का योगदान दिया था।