दुबई। Asia Cup 2025 के महामुकाबले में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में धुर विरोधी पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा। भारत ने सीजन के फाइनल मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात देकर 9वीं बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का टाइटल अपने नाम किया। भारत की इस बड़ी जीत में गेंदबाज कुलदीप यादव और बल्लेबाज तिलक वर्मा की अहम भूमिका रही थी। कुलदीप ने पहली पारी के दौरान अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम को बैकफुट पर ला दिया था। वहीं, जब भारत टारगेट का पीछा करने उतरी तब तिलक वर्मा ने नाबाद रहकर  रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और जीत टीम की झोली में डाल दी।

टॉस जीतने के बाद भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को साहिबजादा फरहान और फखर जमान की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों ओपनिंग बल्लेबाज कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे। साहिबजादा ने टीम के लिए 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, फखर ने 46 रनों का योगदान दिया। टीम के लिए सिर्फ इऩ्हीं दोनों बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया था। इनके अलावा किसी अऩ्य खिलाड़ी का बल्ला नहीं चल सका, सभी खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए थे। 

इस दौरान टीम इंडिया के लिए चाइऩामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 शिकार किए थे। वहीं, ऑलराउंडर अक्षर पटेल, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने क्रमशः 2-2 विकेट झटके थे। इन भारतीय गेंदबाजों के घातक प्रहार के आगे पाकिस्तान की सलामी जोड़ी के अलावा दूसरा कोई भी खिलाड़ी 10 रनों के स्कोर से ज्यादा नहीं बना सका था। पाकिस्तान की पूरी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में अपने सभी बल्लेबाजों के विकेट गंवाकर 146 रन बनाए थे और भारत के सामने 147 रनों का मामूली सा टारगेट खड़ा किया था।

जब टीम इंडिया इस साधारण से टारगेटका पीछा करने उतरी तब उन्हें कुछ खास शुरुआत नहीं मिली थी। इस दौरान सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 5 रन तो शुभमन गिल 12 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए थे। इनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। लेकिन इसके बाद बल्लेबाज तिलक वर्मा क्रीज पर उतरे और टीम को जीत दिलाने का बेड़ा अपने कंधों पर उठाया। उन्होंने नाबाद रहकर टीम के लिए 69 रनों की पारी खेली। इस दौरन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने उनका साथ दिया था। लेकिन वह 24 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, इसके बाद शिवम दुबे मैदान में आए और 33 रनों की पारी खेल तिलक का साथ निभाया। वहीं, जब शिवम आउट हुए तब मैदान में रिंकु सिंह उतरे और अंत तक तिलक के साथ बने रहे और चौका जड़ टीम इंडिया को जीत दिलाई।