इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले क्रिकेट इतिहास में पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।इससे पहले कोई भी तेज़ गेंदबाज़ ये कारनामा हासिल कर नही कर पाया है। साउथ हैम्पटन में पाकिस्तान के साथ चल रही घरेलू सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन अज़हर अली को आउट करते ही 600 विकेट लेने का कीर्तीमान रचने वाले एंडरसन दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

वहीं मैच के बाद एंडरसन ने कहा कि ’मैं केवल इसी बारे में सोचता हूं। मैं कड़ी मेहनत जारी रख सकूं और खुद को चयनकर्ताओं की नजर में बनाये रखूं ,मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा और यह साबित करने की कोशिश करता रहूंगा कि मैं इस टीम की तरफ से खेलने के योग्य हूं।'

अपने 600 विकेट के बारे में एंडरसन ने कहा, ‘मैने अपने क्रिकेट कैरियर में कड़ी मेहनत की है मै भाग्यशाली हूं कि मैंने अपने देश की तरफ से खेलते हुए शीर्ष स्तर पर ऐसा प्रदर्शन किया। जब मैंने पहला टेस्ट (2003) खेला था तो सोचा भी नहीं था कि मैं 600 विकेट के करीब भी पहुंच पाऊंगा।’

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज की सूची में एंडरसन के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा 563 विकटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 

2003 से अपने टेस्ट करियर शुरू करने वाले जैम्स एंडरसन  दुनिया के चौथे ऐसे गेंदबाज बन गये जिन्होंने 600 विकेट का कीर्तिमान हासिल किया।इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज़्यादा विकेट तीन ही गेंदबाज़ों ने लिये हैं.। श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन इस सूची मे सबसे ऊपरी पायदान पर हैं। जिन्होंने 800 विकेट हासिल किए वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न आते है जिन्होने 708 विकेट लिये हैं। वहीं 619 विकटों के साथ अनिल कुंबले तीसरे नंबर पर हैं।

जेम्स एंडरसन ने यह कीर्तिमान 156 टेस्ट मैचों में हासिल किया है वहीं उन्होंने एक पारी में 28 बार वह 5 विकेट हासिल कर चुके हैं। जबकि मैच में  3 बार वह 10 विकेट हासिल कर चुके हैं।