नई दिल्ली। आईपीएल की रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद से ही केएल राहुल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। केएल राहुल की पुरानी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया ने बड़ा खुलासा किया है। नेस वाडिया ने बताया है कि पंजाब किंग्स केएल राहुल को रिटेन करना चाहती थी, लेकिन खुद केएल राहुल टीम के साथ आगे का सफर तय करने के इच्छुक नहीं थे। 

नेस वाडिया ने इस बात के संकेत भी दिए कि केएल राहुल पहले ही अन्य फ्रेंचाइजी से संपर्क में थे। वाडिया ने कहा कि केएल राहुल ने कहा था कि उन्हें ऑक्शन के लिए जाना है। लेकिन अगर उन्हें रीलीज करने से पहले ही किसी दूसरी फ्रेंचाइजी ने संपर्क साधा था। तो ये सरासर नियमों के खिलाफ है। 

दरअसल पंजाब किंग्स ने आगामी सीजन के लिए केवल दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसमें मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। पंजाब किंग्स द्वारा केएल राहुल को रिटेन न किए जाने के बाद से ही मीडिया में यह बात सामने आ गई कि आईपीएल की नई टीमों में से एक लखनऊ की फ्रेंचाइजी कुछ समय से केएल राहुल के संपर्क में है। लखनऊ की फ्रेंचाइजी चाहती है कि केएल राहुल उसकी टीम से खेलें। केएल राहुल भी पंजाब किंग्स की टीम से खेलना नहीं चाहते थे। 

यह भी पढ़ें : आईपीएल की टीमों ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, रोहित और जडेजा को मिलेगी सबसे मोटी रकम

टीम इंडिया के ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा भी आईपीएल से एक सीजन के लिए बैन हो चुके हैं। 2010 में जडेजा जब राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, तब उन पर अन्य फ्रेंचाइजी से संपर्क साधने का आरोप लगा था। जिसके बाद जडेजा पर 2011 में बैन लगा दिया गया था।