ऑस्ट्रेलिया में इसी साल अक्टूबर नवम्बर में टी 20 विश्वकप आयोजित होना है लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप से विश्व कप के आयोजन पर संकट है। इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने लॉकडाउन में ढील देने का फैसला कर लिया है। इसके तहत अगले महीने से 40 हज़ार की क्षमता वाले क्रिकेट स्टेडियमों को 10 हज़ार लोगों की मेज़बानी कर सकने का निर्देश दिया गया है। ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद से अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप को लेकर उम्मीदें फिर से बढ़ गई हैं।

आईसीसी अगले महीने फैसला लेगी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में विश्व कप आयोजन को लेकर बैठक की थी। 10 जून को हुई बैठक बेनतीजा रही। अब आईसीसी ने अगले महीने तात्कालिक परिस्थितियों के हिसाब से ही टी 20 विश्वकप के आयोजन होने या न होने पर कोई फैसला लेगा। हालांकि क्रिकेट पंडित अनुमान लगा रहे हैं कि इस साल के अंत तक एक छोटे टूर्नामेंट के रूप में आईपीएल का आयोजन हो सकता है।