नई दिल्ली। आईपीएल के तेरहवें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स को यूं तो 3 अक्टूबर को अबू धाबी में भिड़ना है। लेकिन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत अभी से शुरू हो गई है। दोनों टीमों के बीच शुरू हुए लोगो वॉर पर आरसीबी ने पलटवार किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने इंस्टा अकाउंट से राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ संजू सैमसन के अभ्यास के दौरान की तस्वीर साझा की है, जिसमें सैमसन के हेलमेट पर राजस्थान रॉयल्स के लोगो को लेकर पूछा है 'तो क्या यह गलत लोगो है ?'
Click: IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स का गलत लोगो लगाने पर ट्रोल हुई आरसीबी
दरअसल हाल ही में आरसीबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ग्राफिक साझा करते हुए क्रिकेट प्रेमियों से पूछा था कि आखिर वे आरसीबी का कौनसी टीम के साथ मैच देखने के लिए उत्सुक हैं ? इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर एक कार्टून को चित्रित करके यह कहा था कि 'मैं राजस्थान रॉयल्स का गलत लोगो इस्तेमाल नहीं करूँगा।'
आरसीबी ने राजस्थान के इसी तंज के जवाब में पलटवार किया है।राजस्थान रॉयल्स का लोगो अब गोल्डन का कलर का हो गया है। लेकिन पहले यह ब्लू कलर का ही था। राजस्थान ने पुराने लोगो का इस्तेमाल करने पर आरसीबी को ट्रोल कर दिया था। लेकिन अब आरसीबी ने जो तस्वीर साझा की है, उससे संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स ट्रोल हो गई है।
आईपीएल के लीग मैचों में राजस्थान और बैंगलोर का कुल दो दफा आमना सामना होगा। पहला मैच तीन अक्टूबर को अबू धाबी में तो वहीं दूसरा मुकाबला 17 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। लोगो वॉर में भले ही अभी आरसीबी आगे चल रही हो लेकिन मैदान पर अब तक का आंकड़ा यह बताता है कि राजस्थान का पलड़ा भारी है। अब तक आईपीएल में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स कुल 24 बार भीड़ चुके हैं। जिसमें सबसे ज़्यादा मुकाबले राजस्थान रॉयल्स ने ही जीते हैं। राजस्थान ने कुल 13 मुकाबले तो वहीं आरसीबी ने महज़ 8 मुकाबले जीते हैं। तीन मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।