नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा और अब देश की यह चैंपियन टीम एक और गौरव के पल की हकदार बन गई है। उनकी इस ऐतिहासिक जीत के सम्मान में टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली Tata Sierra SUV का पहला बैच महिला क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को दिया जाएगा।

हाल ही में हुए फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया के इस जीत की खुशी को पूरे देश में सराहा गया। सोशल मीडिया पर #ChampionWomenTeamIndia ट्रेंड करता रहा और हर खिलाड़ी की कहानी घर-घर तक पहुंची।

टीम की इसी उपलब्धि को सलाम करते हुए टाटा मोटर्स ने कहा कि यह गिफ्ट भारत की बेटियों की जुझारू भावना और खेल के प्रति समर्पण का सम्मान है। कंपनी के एमडी और सीईओ शैलेश चंद्रा ने कहा,“यह सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि उस टीम के साहस और जुनून को सलाम करने का तरीका है जिसने पूरे देश को गर्व का मौका दिया।”

टाटा सिएरा 90 के दशक की आइकॉनिक SUV रही है और अब कंपनी इसे आधुनिक डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ दोबारा लॉन्च कर रही है। लॉन्च इवेंट में हर खिलाड़ी को SUV का टॉप वेरिएंट दिया जाएगा।

इस वर्ल्ड कप में भारत ने न केवल हर विभाग में दमदार प्रदर्शन किया बल्कि महिला क्रिकेट की नई पहचान भी गढ़ी है। टीम की बल्लेबाज़ी में निरंतरता, स्पिनरों की सटीक लाइन और फाइनल में दिखाए गए संयम ने यह साबित कर दिया कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब दुनिया के शीर्ष स्तर पर है।

इस जीत ने न सिर्फ ट्रॉफी दिलाई बल्कि भारत में महिला खेलों के लिए नई प्रेरणा भी जगाई है। ट्रॉफी जीतने के बाद से लेकर टाटा मोटर्स की इस घोषणा तक सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के लिए बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई है। लोगों का कहना है,“यह सिर्फ एक गिफ्ट नहीं बल्कि महिला खिलाड़ियों की मेहनत का सम्मान है।”