छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से पहली मौत के साथ ही मरीजों का आंकड़ा 415 हो गया है। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 314 हो गई है। वहीं प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 415 तक पहुंच गया है। जबकि अब तक 17 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिन्हे अस्पताल से छुट्‌टी दी जा चुकी है। रायपुर में शुक्रवार को एक 37 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बिरगांव के कैलाश नगर निवासी कोरोना पॉजिटिव शख्स की मौत की पुष्टि CHMO मीरा बघेल ने की है।

बताया जा रहा है कि मृतक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी, वह उरला की एक निजी फैक्ट्री में काम करता था। दो दिन पहले ही फेफड़े में संक्रमण की शिकायत के बाद उसे रायपुर के वी वाय अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसका सैंपल जांच के लिए एम्स रायपुर भेजा गया था। जहां से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आपको बता दें कि छतीसगढ़ में 70 दिन पहले कोरोना का पहला मरीज मिला था, लेकिन राज्य सरकार बेहद प्रभावी तरीके से अब तक इस महामारी से निपटने के प्रयास किया। राज्य में कोरोना से पहली मौत के चलते हड़कंप मच गया। युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने चिंता जताई है।