कांग्रेस विधायक अरुण वोरा कोरोना संक्रमित, विधानसभा की कार्रवाई में होते रहे हैं शामिल

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से विधायक हैं अरुण वोरा, मंगलवार को सदन में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ बैठे थे, एक मार्च को बजट भाषण से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ आए थे नजर

Updated: Mar 03, 2021, 10:49 AM IST

Photo Courtesy: Bhaskar
Photo Courtesy: Bhaskar

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से कांग्रेस विधायक और छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बुधवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपना रैपिड एंटिजन टेस्ट करवाया है। जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कांग्रेस विधायक के संक्रमित होने के बाद विधानसभा में हड़कंप मच गया है। 

अरुण वोरा रोजाना सदन की कार्रवाई में शामिल होते रहे हैं। एक मार्च को जब मुख्यमंत्री बजट पेश करने सदन में प्रवेश कर रहे थे, उस दौरान अरुण उनके नजदीक ही चल रहे थे। वहीं मंगलवार को कांग्रेस विधायक सदन में पूरे समय मौजूद थे। वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के बगल वाली सीट पर बैठते हैं। उनके पास वाली सीट पर सीनियर विधायक धनेंद्र साहू और सत्यनारायण शर्मा की सीट है।

दरअसल कांग्रेस विधायक ने कोरोना लक्षण नजर आने पर कोरोना जांच करवाई है। पॉजिटिव आने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि उनके संपर्क में आने वाले लोग अपनी जांच करवा लें।

 

उनका कहना है कि मंगलवार को विधानसभा लौटने पर उनकी तबीयत खराब लगी। जिसके बाद डाक्टरों के कहने पर उन्होंने बुधवार सुबह रैपिड एंटिजन टेस्ट कराया जिसमें वे पॉजिटिव आए हैं। कांग्रेस विधायक अपने घर में ही आइसोलेट हो गए हैं। जहां डाक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। कांग्रेस विधायक कोविड 19 संक्रमित होने पर विधायक, विधानसभा के कर्मचारी, अधिकारियों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है।

 

 गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के करीब 25 से ज्यादा विधायक अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सबसे पहले जून 2020 में कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू, बीजेपी विधायक डमरुधर पुजारी और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत और उनके परिवार के कई सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

कांग्रेस विधायक छन्नी साहू, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, उच्च शिक्षा, युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ विधायक धर्मजीत सिंह, बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा और कांग्रेस विधायक आशीष छाबड़ा समेत करीब 25 विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

देश की तरह छत्तीसगढ़ में भी कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला तेज हो गया है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 216 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।छत्तीसगढ़ में कुल कोविड पॉजिटिव मरीजों का आकंड़ा 3,13,032 हो गया है।अरुण वोरा वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के बेटे हैं। 93 साल की उम्र में पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा का निधन कोरोना संक्रमण के चलते हो गया था।