देशभर में 18 मई से चौथा लॉक डाउन शुरु होने जा रहा है। देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री लगातार हर आम और खास से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की बात कह रहे हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय उनके दिशा निर्देशों की अनदेखी करती नजर आईं। दरअसल शनिवार को सरोज पाण्डेय कई स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ दुर्ग जिले के अछौटी और चंद्रखुरी के दौरे पर थीं। यहां वे मनरेगा के कामगारों से मिलीं और उनका हालचाल जाना।

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा उनकी मजदूरी बढ़ाए जाने और जनधन खातों में पैसे भेजें जाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी कामगारों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया। इस दौरान सांसद ने वहां मौजूद कामगारों को कोरोना से बचने की सीख दी। लेकिन इस दौरान वे यह भी भूल गईं कि वे स्वयं धारा 144 और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं। यहां गांव में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों को इकट्ठा किया गया था और वे भी पास-पास बैठे थे।