बिलासपुर। रेलवे में पटरियों, छोटी लाइन, बड़ी लाइन के काम के चलते कई बार इन लाइनों में आने वाली ट्रेनों के रास्ते बंद किए जाते हैं। वहीं कुछ मौके पर पैसेंजर गाड़ियों को वैकल्पिक रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। दरअसल इस दौरान लंबे समय तक रखरखाव और ट्रेनों के संचालन से जुड़े जरूरी काम किए जाते हैं। छत्तीसगढ़ में इस माह के अंत से 16 दिन तक यहां से गुजरने वाली 30 ट्रेनों से अधिक ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे ने इसका आदेश जारी किया है।
साथ ही 6 गाड़ियों के रूट बदले गए है। और 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। दरअसल इसकी वजह 31 अगस्त से 15 सितंबर तक झारसुवाड़ा में चौथी लाइन का काम चलेगा। जिसके चलते रेलवे ने यह आदेश जारी किया है। 15 सितंबर के बाद ट्रेनें फिर से बहाल कर दी जाएंगी। यात्री दोबारा इन रूट्स से सफर कर सकते हैं। हालांकि 15 सितंबर तक भारी संख्या में यात्री को परिशानी का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर NTPC में टैंक गिरने से दो 2 मजदूरों की मौत और कई घायल
रेलवे ने बताया कि यह काम बेहद आवश्यक है। इससे ट्रेनों की संख्या और संचालन क्षमता बढ़ेगी। प्रशासन ने कहा कि कार्य के दौरान यात्रियों को असुविधा जरूर होगी। लेकिन यह लंबे अवधि और समय की पाबंदी सुनश्चित करेगा।
16 सितंबर तक ट्रेन कैंसिल होने से पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा, राजस्थान सफर करने वाले पैसेंजर्स के सामने बड़ी समस्या आएंगी। इस दौरान दिक्कतों के लिए कोई ऑप्शनल व्यवस्था नहीं की गई है। बता दें कि रेलवे द्वारा बिलासपुर-झारसुगड़ा में चौथी लाइन बिछाने का यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। जो उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाले व्यस्त मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही को आसान बनाएगा।