बिलासपुर NTPC में टैंक गिरने से दो 2 मजदूरों की मौत और कई घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिसे में स्थित एनटीपीसी सीपत प्लांट में बुधवार को एक बड़ हादसा हो गया है। दरअसल एश टैंक गिरने से 2 मजदूरों की दबकर मौत हो गई। साथ ही कई अन्य मजदूर इसकी चपेट में आ गए है।

Publish: Aug 06, 2025, 03:54 PM IST

Photo Courtesy: Naidunia
Photo Courtesy: Naidunia

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एनटीपीसी सीपत प्लांट में बुधवार को एक बड़ हादसा हो गया है। दरअसल एश टैंक गिरने से 2 मजदूरों की दबकर मौत हो गई। साथ ही कई अन्य मजदूर इसकी चपेट में आ गए है। वे बुरी तरह जख्मी हुए है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। प्रशासन तत्काल यहां पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गया है। हादसे की असल वजह अब तक सामने नहीं आई है।

60 टन वजनी एश टैंक जैसा ही गिरा इसमें करीब 60 से अधिक मजदूर इसकी चपेट में आ गए। इसमें 7 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है। जबकि 5 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें सिम्स में भर्ती किया गया है। प्लांट में अन्य मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना है। प्रशासन मौके पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को झटका, अब 400 नहीं, सिर्फ 100 यूनिट पर बिजली बिल हाफ

यह हादसा बॉयलर मेंटनेंस विभाग में हुआ। जहां एनुअल मेंटेनेंस का काम चल रहा था। वहीं मरने वालों में से एक मजदूर का नाम सामने आया है। मृतक श्याम साहू सीपत थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव का निवासी है। दूसरी ओर एनटीपीसी प्रबंधन की तरफ से अब तक हादसे से जुड़ा कोई बयान सामने नहीं आया है। दरअसल प्लांट-5 की इकाई में रखरखाव के बीच प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूट गया।