जशपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मतगणना विवाद के बाद लंबे समय से बंद पड़े जशपुर जिले के मॉडल स्कूल को खोलने का आदेश जारी किया है। दरअसल, पत्थलगांव विधायक ने चुनाव परिणामों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद से ही स्कूल को स्ट्रांग रूम के तौर पर बंद किया गया था। 

डोड़काचोरा में संचालित शासकीय जवाहर नेहरु आर्दश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पिछले दो साल से ताला लगा था। साल 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान डोड़काचोरा स्थित मॉडल स्कूल को ईवीएम स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र बनाया था। जिसे हाईकोर्ट ने खोलने के आदेश दिए है। जिला प्रशासन ने कहा है कि स्कूल के आधे हिस्से को प्रबंधन को सौंप दिया जाए। 

यह भी पढ़ें: CG: स्कूल में मोबाइल फोन चलाना पड़ा महंगा, बालोद में दो टीचर हुए निलंबित

चुनाव परिणाम को पत्थलगांव कांग्रेस प्रत्याशी रामपुकार सिंह ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। मामला जोर पकड़ने के बाद ईवीएम को स्कूल में सुरक्षित रख कर ताला लगाया गया। हालांकि इससे लंबे समय से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। 

ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वास राव मस्के ने हाईकोर्ट बिलासपुर में उपस्थित होकर ईवीएम स्ट्रांग रूम को ईट की दीवार से सुरक्षित रख स्कूल के शेष हिस्से को खोलने के लिए आवेदन दिया था। जिसमें न्यायालय ने इस पर सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद स्कूल खोलने की इजाज़त दी है।