फिर नए ऑल टाइम हाई पर बाजार, सेंसेक्स 72,720 पर पहुंचा, निफ्टी 21,928 के नए शिखर पर

शुक्रवार को BSE सेंसेक्स बेंचमार्क पहली बार 72,720.96 के स्तर पर पहुंचा। वहीं निफ्टी भी पहली बार 21900 का लेवल पार कर 21,928.25 के स्तर पर पहुंच गया।

Updated: Jan 12, 2024, 05:16 PM IST

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बंपर खरीदारी दिखी और बाजार नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स बेंचमार्क पहली बार 72,720.96 के स्तर पर पहुंचा। वहीं निफ्टी भी पहली बार 21900 का लेवल पार कर 21,928.25 के स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान आईटी और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी और ये सेक्टर्स टॉप गेनर्स रहे।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 847.27 अंक या 1.18% की बढ़त के साथ 72,568.45 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी इंडेक्स 247.35 अंकों या 1.14% की बढ़त के साथ 21,894.55 के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की मजबूती के साथ 82.92 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले कल यानी गुरुवार 11 जनवरी को शेयर बाजार मामूली तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 63 अंक की तेजी के साथ 71,721 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 28 अंक की बढ़त रही, यह 21,647 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी देखने को मिली थी।

बाजार के बढ़ने की 3 वजहें

1. TCS और इंफोसिस की दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद ज्यादातर IT शेयरों में शानदार तेजी।
2. दिसंबर तिमाही के आने वाले नतीजे मजबूत रहने की उम्मीद से बाजार का सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है।
3. 2024 की पहली छमाही में US फेड और RBI ब्याज दरों में कटौती कर सकती है, जो बाजार के लिए पॉजिटिव है।