मध्यप्रदेश के गुना जिले में व्यापारियों द्वारा धनिया किसानों से 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने की खबर है। मामला जिले के सगोरिया और जमरा गांव का है जहां व्यापारियों ने करीब 17 किसानों से धनिया खरीदने के बाद उन्हें पैसे नहीं दिए। मामले में पीड़ित किसानों ने कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से मिलकर करवाई करने की गुहार लगाई है। किसानों ने गुना एसपी को भी इस बाबत आवेदन दिया है जिसके बाद पुलिस ने उक्त व्यापारियों के खिलाफ म्याना थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत सगोरिया और जमरा गांव के किसानों से लॉकडाउन के दौरान गुना के व्यापारियों ने धनिया की उपज खरीदी थी। व्यापारियों ने इसके बदले कुछ किसानों को तो रुपए दे दिए लेकिन बाकियों को गलत हस्ताक्षर कर चेक थमा दिए। किसान जब बैंकों में गए तो उन्हें ज्ञात हुआ कि चेक में हस्ताक्षर गलत है। ऐसे में किसान व्यापारियों से अपने 20 लाख लेने के लिए भटक रहे हैं। 

किसानों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह उपज बेचने के लिए शहर नहीं जा सकते थे। ऐसे में उनके गांव में ही गल्ला व्यापारी देवेंद्र उर्फ दीमान सिंह अग्रवाल व भोला जैन ने उनसे संपर्क किया। इन व्यापारियों ने गांव आकर ही सभी किसानों से धनिया खरीदी थी। इसके बाद कुछ किसानों को तो भुगतान कर दिया, लेकिन बाकी किसानों से कहा कि उपज के रुपये वह खाते में भेज देंगे, वहीं किसी को चेक थमा दिया। किसानों ने इस चेक की फोटो कॉपी भी पुलिस अधीक्षक के लिए दी है। इसमें व्यापारी ने अपने हस्ताक्षर किए हैं, जबकि यह चेक उनकी पत्नी के नाम के बैंक खाते का है। 

मामले में म्याना पुलिस ने सगोरिया गांव निवासी रामकृष्ण पुत्र श्रीराम धाकड़ (43) की शिकायत पर देवेंद्र अग्रवाल, भोला जैन और दीपू निवासीगण गुना के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।