दुनियाभर के देश कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए जल्द से जल्द टीकाकरण करना चाहते हैं। इसी कोशिश के तहत अब कनाडा ने फाइज़र की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंज़ूरी दे दी है। अमेरिकी दवा कंपनी फाइज़र ने यह वैक्सीन जर्मन कंपनी बायोएनटेक के सहयोग से विकसित की है। उम्मीद की जा रही है कि कनाडा में टीकाकरण का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।



जानकारी के मुताबिक कनाडा के हेल्थ रेगुलेटर का कहना है कि फाइज़र की कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित, प्रभावी और अच्छी क्वॉलिटी की है। कनाडा को फाइज़र की वैक्सीन के करीब ढाई लाख डोज़ इसी महीने मिल जाएंगे।  अगले साल मार्च तक कनाडा को वैक्सीन के 40 लाख डोज़ मिल जाने की उम्मीद है।





कनाडा के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि हमारे पास मजबूत निगरानी व्यवस्था है और उसके जरिए वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू होने के बाद भी उसके असर पर कड़ाई से नज़र रखी जाएगी। वैक्सीन के बाज़ार में आने और लोगों को लगाए जाने के दौरान हेल्थ कनाडा और पब्लिक हेल्थ एजेंसी ऑफ कनाडा पूरी प्रक्रिया पर लगातार बारीकी से नज़र रखेंगे और अगर कोई चिंता की बात सामने आई तो जरूरी फैसले लिए जाएंगे।



बता दें कि ब्रिटेन और बहरीन के बाद फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी देने वाला कनाडा दुनिया का तीसरा देश बन गया है। अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने भी कहा है कि फाइज़र की वैक्सीन कोरोना के खिलाफ सुरक्षित और काफी असरदार है। एफडीए ने मंगलवार को कोविड-19 टीके पर पहली वैज्ञानिक समीक्षा जारी करते हुए यह बात कही थी।