अमेरिका ने कोरोना की वैक्सीन बना ली है। यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि खुद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है। डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका ने कोरोना से निजात पाने के लिए वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल कर ली है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने तकरीबन 20 लाख वैक्सीन बना ली है। इनके सुरक्षित होने के पुख्ता सबूत मिलते ही जल्दी ही इनका इस्तेमाल भी शुरू कर दिया जाएगा।





 



राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस से बातचीत में यह बात कही। गौरतलब है कि कोरोना की चपेट में सबसे ज़्यादा कोई देश है तो वो अमेरिका है। अमेरिका में जल्द ही कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख छू सकता है। ताज़ा आंकड़ों मुताबिक अमरीका में अब तक लगभग 19 लाख 40 हज़ार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं 1 लाख 11 हज़ार लोगों की कोरोना के कारण जान चुकी है। ऐसे में अमरीकी राष्ट्रपति के दावे ने अमेरिकियों और वैश्विक महामारी से जूझ रहे सभी देशों को राहत भरी खबर दी है। हालांकि, इससे पहले भी इजराइल, रूस, इटली और चीन जैसे देश और कई कंपनियां भी वैक्सीन इजाद करने का दावा कर चुकी हैं। लेकिन उनके सारे दावे औंधे मुंह गिर पड़े। ऐसे में अमरीकी राष्ट्रपति के दावों में कितनी सच्चाई है ये भी जल्द ही पता चल जाएगा।