सीरिया की राजधानी दमिश्क में घुसे विद्रोही लड़ाके, राष्‍ट्रपति बशर अल असद के देश छोड़ने की खबर

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विद्रोहियों के डर से राष्ट्रपति बशर अल असद और उनके परिवार ने देश छोड़ दिया है और भागकर रूस में शरण ली है।

Updated: Dec 08, 2024, 10:54 AM IST

सीरिया में हर बीतते दिन के साथ हालात खराब होते जा रहे हैं। सीरिया सरकार के खिलाफ विद्रोही लगातार अलग-अलग इलाकों पर हमला कर उस इलाके को अपने कब्जे में ले रहे हैं। इसी बीच अब विद्रोही गुटों के राजधानी दमिश्‍क में घुसने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राष्‍ट्रपति बशर अल असद दमिश्‍क छोड़ कर भाग गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विद्रोहियों के डर से राष्ट्रपति असद और उनके परिवार ने देश छोड़ दिया है और भागकर रूस में शरण ली है। हालांकि, सीरिया सरकार ने असद के देश छोड़कर भागने की खबरों का खंडन किया है। संघर्ष की वजह अब तक 3.70 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

बताया जा रहा है कि विद्रोही लड़ाके राजधानी दमिश्क में दारा शहर की तरफ से घुसे हैं, जिस पर उन्होंने 6 दिसंबर को कब्जा किया है। दारा वही शहर हैं, जहां से 2011 में राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विद्रोह की शुरुआत हुई थी। दारा से राजधानी दमिश्क की दूरी करीब 100 किमी है। यहां स्थानीय विद्रोहियों ने कब्जा किया है।

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में विद्रोहियों ने सीरिया के चार बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है। इनमें अलेप्पो, हमा, होम्स और दारा शहर शामिल है।

सीरिया में हो रही अस्थिरता के लिए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन्होंने इसके पीछे रूस को भी जिम्मेदार बताया। ट्रम्प ने कहा, यह हमारी लड़ाई नहीं है। अमेरिका को इस संघर्ष में शामिल नहीं होना चाहिए। सीरिया अमेरिका का दोस्त नहीं है।

यह भी पढ़ें: सीरिया के अलेप्पो शहर पर 8 साल बाद विद्रोहियों का कब्जा, 250 लोगों की मौत, मदद के लिए आगे आया रूस

सीरिया में स्थिति को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों से भारत ने तत्काल देश छोड़ देने की सलाह दी है। साथ ही भारतीयों से सीरिया जाने से भी मना किया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, कि सीरिया में रह रहे भारतीय दमिश्क में स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।