इंदौर। इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की एमबीए प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के पेपर लगातार आउट होने को लेकर DAVV प्रशासन बैकफुट पर है। प्रशासन ने अब दो पेपर फिर से कराने के आदेश जारी किए हैं। ये एग्जाम 20 और 25 जून को होंगे।

यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा एमबीए प्रथम सेमेस्टर के दो पेपर अकाउंटिंग फॉर मैनेजर्स और क्वांटिटेटिव टेकनीक का पेपर दोबारा कराने का फैसला लिया है। इस संबंध में आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए गए।

अकाउंटिंग फॉर मैनेजर्स की परीक्षा 20 जून को जबकि क्वांटिटेटिव टेकनीक का पेपर 25 जून को रखा गया है। ये परिक्षाएं 25 और 28 मई को हुए थे।

बता दें कि विभिन्न छात्र संगठनों ने पेपर लीक के मामले में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली का विरोध किया था। इसके साथ ही लगातार प्रदर्शन भी हो रहे थे। ऐसे में DAVV प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा।

मामले में कार्यपरिषद के सदस्यों ने कालेज पर पांच लाख रुपये आर्थिक दंड लगाया है। इसके अलावा तीन साल के लिए कालेज को परीक्षा केंद्र नहीं बनाने का फैसला लिया है।