भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक 21 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि 20 दिन पहले उसके एक दोस्त ने भी आत्महत्या की थी। इसके बाद से वह बेहद परेशान था। इसी तनाव में उसने भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मामला भोपाल के शंकर नगर इलाके का है। मामले की जांच कर रही छोला मंदिर पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान चैन सिंह पुत्र अशोक सिंह के रूप में हुई है। वह हम्माली का काम करता था। गुरुवार रात उसने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: भोपाल के विंध्याचल भवन में लगी आग, कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक
घटना के बाद पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उसके परिजनों का कहना है कि युवक अपने दोस्त की मौत के बाद से गहरे सदमे में था। मृतक के रिश्तेदार अनिल मालवीय ने बताया कि 20 दिन पहले उसके एक दोस्त ने भी सुसाइड किया था, जिसके बाद से चैन सिंह मानसिक रूप से परेशान था।
परिजनों के अनुसार दोस्त की मौत के बाद से वह बेहद चुपचाप रहने लगा था और दोस्त व परिजनों से बातचीत भी कम कर दी थी। हालांकि, उसने कभी अपनी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। मृतक चैन सिंह ने चार साल पहले नंदनी रावत से प्रेम विवाह किया था। दोनों की तीन साल की बेटी है। वह अपने परिवार के साथ ज्वाइंट फैमिली में रहता था और चार भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।