भोपाल के विंध्याचल भवन में लगी आग, कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक

हादसा घुमक्कड़ विभाग के विकास आयुक्त कार्यालय में हुआ। कागज के गत्तों में लगी आग देखते ही देखते बड़े हिस्से में फैल गई।

Updated: Mar 20, 2025, 09:23 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शासकीय दफ्तरों में आग लगने का सिलसिला नहीं थम रहा है। मंत्रालय से लेकर सतपुड़ा भवन में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी है। बावजूद सतर्कता नहीं बरती जा रही। गुरुवार को विंध्याचल भवन में आग लग गई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई।

बताया जा रहा है कि आग भवन के उस हिस्से में लगी जहां पर घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ विभाग का कार्यालय है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्यालय में मरम्मत का कार्य चल रहा था। यहां एक हिस्से में वेल्डिंग की जा रही थी उसी से निकली चिंगारी से आग लग गई। आग कागज के गत्तों के सहारे बढ़ती गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची 3 दमकलों ने आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें: इंदौर के क्लॉथ मार्केट में लगी भीषण आग, 15 दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान

नगर निगम के फायर ऑफिसर सौरभ पटेल ने बताया कि विंध्याचल भवन में आग लगने की सूचना दोपहर करीब 3 बजकर 45 मिनट पर मिली थी। इसके बाद घटनास्थल पर बोगदा पुल आईएसबीटी और मंत्रालय स्थित फायर स्टेशन से 3 फायर ब्रिगेड भेजी गई। करीब 15 मिनट में नगर निगम, पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने आग पर काबू पा लिया।

बता दें कि इसके पहले सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग चुकी है। तीसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी लेकिन देखते ही देखते ये आग 6वीं मंजिल तक फैल गई थी। इस आगजनी में 13 हजार से ज्यादा सरकारी फाइलें जलकर खाक हो गई थीं। इसके बाद इस मुद्दे पर सियासत भी बहुत हुई थी। इस आगजनी की पूरी जांच रिपोर्ट भी मानवाधिकार आयोग ने मांगी थी और नगर निगम से ये जवाब तलब भी किया था कि आग बुझाने में 10 घंटे से ज्यादा का समय कैसे लगा।