राजगढ़| जिले के खिलचीपुर कृषि उपज मंडी में तौल कांटे में गड़बड़ी को लेकर किसानों ने मंडी परिसर में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि मंडी समिति द्वारा संचालित हरिओम तौल कांटे पर प्रति ट्रैक्टर 30 किलो वजन कम किया जा रहा है। सालरी गांव के किसान रामलाल सोंधिया ने बताया कि मंडी आने से पहले उन्होंने फलोदी धर्मकांटे पर अपने ट्रैक्टर तुलवाए थे, जहां प्रति ट्रैक्टर 20 क्विंटल गेहूं का वजन था, लेकिन मंडी में वही वजन 19 क्विंटल 70 किलो निकला। इस तरह तीन ट्रैक्टरों में कुल 90 किलो गेहूं कम पाया गया।

किसानों द्वारा शिकायत करने पर तौल कांटे के कर्मचारी विष्णु मेवाड़े ने अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद किसानों ने मंडी समिति और एसडीएम से इसकी शिकायत की। स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे तहसीलदार सोनू गुप्ता ने नाप-तौल प्रभारी से जांच कराने और गड़बड़ी पाए जाने पर तौल कांटे को सील करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें: MP: ग्राम पंचायत में कमीशनखोरी के लिए पारित हुआ प्रस्ताव, सरपंच के लिए 10 फीसदी कमीशन निर्धारित

मंडी के नियमों के मुताबिक, 7 साल से अधिक पुराना इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा नहीं लगाया जा सकता, लेकिन खिलचीपुर में 15 साल पुराना निजी ठेकेदार का तौल कांटा टेंडर पर लगा हुआ है। इस अनियमितता के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिससे उनके बीच आक्रोश बढ़ रहा है।