MP में एक और पेशाबकांड, दलित को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, पेशाब पीने पर किया मजबूर

पीड़ित का आरोप है कि उसे बाइक पर बैठा कर आरोपी कहीं और ले गए और वहां बंधक बनाकर रखा। जाति भेद के आधार पर उसे अपशब्द कहे गए और मारपीट के साथ पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया।

Updated: Aug 06, 2024, 11:12 AM IST

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में दलितों के साथ अत्याचार के मामले नहीं थम रहे हैं। राज्य में एक और पेशाब कांड सामने आया है। नरसिंहपुर में दबंगों द्वारा दलित युवक को पेशाब पीने पर मजबूर किया गया। कथित तौर पर ऊंची जाति के दो लोगों ने बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से पीटाई भी की।

नरसिंहपुर जिले के आदिम जाति कल्याण थाने में मोहन अहिरवार द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 30 जुलाई 2024 को गाडरवारा मंडी के पास आरोपियों ने प्रेमनारायण वर्मा से 2 लाख रुपये दिलाने की बात कहते हुए गंदी-गंदी गालियां दी। इसके साथ ही आरोपियों ने पीड़ित को जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। मारपीट की गई और बंधक बनाकर रखा। आरोपियों द्वारा अपने गांव बारहा ले जाते वक्त रास्ते में गालियां देते हुए पेशाब पिलाई गई।

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही तत्काल कार्यवाही की गई है। पुलिस कस्टडी में आरोपियों को लिया गया है और विधि संगत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी सल्लू बुधौलिया और सूरज कचेरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 351(2) (आपराधिक धमकी), 3(5) (संयुक्त आपराधिक दायित्व) और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।