भोपाल| भोपाल के खजूरीकलां इलाके में शनिवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक खेत में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 15 एकड़ में कटने के लिए तैयार खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस फसल की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा खेत में बिछे तीन लाख रुपए के पानी के पाइप भी जल गए। राहत की बात यह रही कि आग समय रहते बुझा दी गई, वरना आसपास के खेत भी इसकी चपेट में आ सकते थे।
यह हादसा मिश्रीलाल लाल राजपूत, कैलाश सिंह राजपूत और मोहन सिंह बघेल के खेत में दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ। कृषक कुबैर सिंह राजपूत ने बताया कि खेत में गेहूं की उन्नत किस्म बोई गई थी और फसल पूरी तरह पक चुकी थी, जिसे दो दिन बाद काटा जाना था। उन्होंने बताया कि 15 एकड़ में लगभग साढ़े चार सौ क्विंटल से अधिक गेहूं की पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन आग ने सबकुछ तबाह कर दिया।
यह भी पढ़ें: भोपाल में शराब दुकान के विरोध में धरने पर बैठे रहवासी, हाथों में तख्तियां लेकर सुंदरकांड का किया पाठ
कृषकों के अनुसार, खेत में बिजली की लाइन और पोल लगे हैं। शनिवार को तेज हवा चल रही थी, जिससे बिजली के तार आपस में टकराए और चिंगारी निकलने से आग भड़क गई। हवा तेज होने के कारण आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया।
आग लगने की सूचना मिलते ही भोपाल से फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, उससे पहले गांव वालों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। किसानों ने बताया कि वे कई बार खेत से बिजली के पोल और लाइन शिफ्ट करने की मांग कर चुके थे, लेकिन प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह कदम नहीं उठाया गया, जिसका नतीजा लाखों के नुकसान के रूप में सामने आया।