इंदौर में जुआ खेलते पकड़ा गया BJP पार्षद, ढाई लाख रुपए जब्त, अफसरों को आए बड़े नेताओं के फोन
बताया जा रहा है कि पार्षद को छोड़ने के लिए कई बड़े नेताओं के फोन आए थे। लेकिन पुलिस सभी को थाने ले आई और जुआ एक्ट में कार्रवाई कर जमानत दी।
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सत्ताधारी दल भाजपा का एक पार्षद जुआ खेलते पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि उसे छुड़ाने के लिए अफसरों के पास पार्टी के बड़े नेताओं के कॉल भी आए। हालांकि, पुलिस उसे और उसके साथियों को थाने ले आई और जुआ एक्ट में कार्रवाई कर जमानत दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदौर की कनाड़िया पुलिस ने गुरुवार देर रात खजराना इलाके के वार्ड-40 से भाजपा पार्षद पुष्पेन्द्र पाटीदार और उसके साथियों को जुआं खेलते पकड़ा। रात में सभी को थाने लाकर जुआ एक्ट में कार्रवाई कर सभी को जमानत दे दी।
बताया जा रहा है कि बरसाना गार्डन बायपास रोड से पुलिस ने रात में 5 लोगों को जुआं खेलते हुए पकड़ा। इनमें भाजपा नेता पुष्पेन्द्र कैलाश चंद्र पाटीदार, निवासी खजराना, प्रदीप यशोदा नंद गुप्ता, निवासी गणेशपुरी, दीपक गोकुलदास मोहनवाने, निवासी अनुराग नगर, भरत केदारमल अग्रवाल, निवासी शालीमार टाउनशिप तिलक नगर और धीरज प्रकाश जैन, निवासी खजराना शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 2 लाख 54 हजार रुपए जब्त किए गए।
यह भी पढे़ं: भोपाल में जंगल से 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश बरामद, कांग्रेस बोली- बड़ी मछली पकड़ो
पुष्पेन्द्र पाटीदार पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने रात में पुलिस अधिकारियों को कॉल किए थे। हालांकि अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात कहते हुए पुष्पेन्द्र को आरोपी बनाया है।