मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह जिला दतिया में भी अब कोरोना ने दस्तक दे दी है। गुजरात से लौटे 3 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल में ही ये मजदूर भिंड के कोरोना संक्रमित मरीज के साथ एक ही वाहन में बैठकर अपने गाँव सिरसा पहुंचे थे। गुजरात से गांव लौटे कुल 12 मजदूरों के सैम्पल लिए गए थे। इनमे से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि बाकी 9 लोगों की नेगेटिव आने पर उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। रिपोर्ट आने के बाद सिरसा ग्राम को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है आज सुबह जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सिरसा ग्राम का दौरा किया और सेवढ़ा प्रशासन को जरुरी निर्देश दिए गए हैं।

दतिया के कोरोना संक्रमण प्रभाव में आते ही अब मध्य प्रदेश के चम्बल इलाके के सभी जिले कोरोना प्रभावित हो चुके हैं। इसके साथ ही बाहर से लौट रहे लोगों की वजह से अब ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। गुरूवार को प्रदेश के दमोह जिले में भी कोरोना का पहला मरीज मिला है। यह व्यक्ति भी बाहर से लौटा था।