भोपाल। 'एमपी अजब है, सबसे गजब है ' मध्य प्रदेश टूरिज्म के इस स्लोगन को कुछ अलग ही अर्थ देती एक घटना सामने आई है। प्रदेश के खरगोन जिले की एक ग्राम पंचायत में फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और जैकलिन फर्नांडिस समेत कई सेलेब्रिटीज़ की तस्वीरों वाले जॉब कार्ड बनाए जाने का पता चला है। ये तस्वीरें ग्रामीणों के ऑनलाइन जॉब कार्ड पर लगाई गई हैं। इतना ही नहीं, इन जॉब कार्ड पर मजदूरी दिखाकर हजारों रुपये का भुगतान भी किया गया है।

ये चौंकाने वाला मामला खरगोन जिले की ग्राम पंचायत पीपरखेड़ा नाका का है। आदिवासी बहुल जनपद पंचायत झिरन्या के अंतर्गत आने वाली इस पंचायत में चल रहे इस गोरखधंधे का खुलासा मनरेगा जॉब पोर्टल से हुआ है।ऐसे फर्जी जॉब कार्ड की संख्या एक दर्जन से अधिक है। इन खातों में हजारों रुपये के पेमेंट आ चुके हैं और पैसे भी निकाले गए हैं। आपको बता दें कि ये वही ग्राम जनपद पंचायत झिरन्या है, जिसने मनरेगा के तहत 100 काम करने का रिकॉर्ड बनाया था। बीते 15 अगस्त को जनपद पंचायत झिरन्या को इस अपनी इस उपलब्धि के लिए सम्मानित भी किया गया था।

दीपिका पादुकोण की फोटो गांव के ही निवासी मोनू दुबे के जॉब कार्ड में लगी है। आजतक की न्यूज बेवसाइट में छपी खबर के अनुसार मोनू दुबे गांव के संपन्न किसान परिवार से हैं। उनके पास खेती की करीब 50 एकड़ जमीन है। उनका कहना है कि उन्होंने मनरेगा जॉब कार्ड कभी बनवाया ही नहीं, लेकिन अब पता चल रहा है कि उनका कार्ड बना हुआ है। 

गांव के दूसरे शख्स मोनू के जॉबकार्ड में जैकलिन फर्नांडिस की फोटो लगी है। मोनू का कहना है कि उनके नाम पर अगर कोई फर्जीवाड़ा हो रहा है, तो वो इसकी शिकायत करेंगे। मोनू का कहना है कि उनके नाम पर बने जॉबकार्ड से उन्होंने कभी एक पैसा भी नहीं लिया। 

जिला पंचायत के सीईओ गौरव बैनल का कहना है कि उन्हें सेलेब्रिटीज़ की तस्वीर लगे 11 जॉब कार्ड की जानकारी मिली है। इन खातों से पिछले कुछ दिनों में पैसे निकाले गए हैं। मस्टररोल भी भरे गए हैं। इनकी जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।