दतिया। हिंदू नववर्ष के साथ आज से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है। नवरात्रि के पहले दिन मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह दतिया स्थित पीतांबरा शक्तिपीठ पहुंचे। यहां उन्होंने बगलामुखी का पूजन कर देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शनिवार देर रात दतिया पहुंचे। रविवार सुबह उन्होंने नव संवत्सर विक्रम संवत 2082 के आगमन और चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा के मंगल अवसर पर माँ पीतांबरा शक्ति पीठ पहुंचकर बगलामुखी माता के दर्शन किये। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर प्रांगण में प्रतिष्ठित देवी-देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना कर पीताम्बरा माई से समूचे देश की खुशहाली की प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें: भावनाएं भड़काकर राजनीति करती है बीजेपी, वक्फ संशोधन अधिनियम पर बरसे दिग्विजय सिंह

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। उन्होंने समस्त VIP प्रोटोकॉल को दरकिनार कर श्रद्धालुओं के साथ लाइन में लगकर माता के दर्शन किए। सिंह ने पीठ पर स्थित अन्य मंदिरों पर भी माथा टेका। माता पूजन के उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। 

मां पीताम्बरा शत्रु नाश की अधिष्ठात्री देवी हैं। मान्यता है कि यहां श्रद्धापूर्वक मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है साथ ही यहां पूजन करने से शत्रुओं का नाश होता है। पीतांबरा मंदिर में विराजी मां बगलामुखी को राजसत्ता की देवी भी माना जाता है।

इससे पहले सिंह ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "समस्त देशवासियों को चैत्र नवरात्र एवं हिन्दू नव संवत्सर विक्रम संवत 2082 के आगमन की मंगलमयी शुभकामनाएं। संयोग से मैं आज दतिया में हूँ बगला मुखी माँ के भी दर्शन करूँगा। आज ही देश के विभिन्न भागों में मनाये जाने वाले त्यौहार गुड़ी पड़वा, चेटी चंड और उगादी की हार्दिक शुभकामनायें।"