भोपाल। शहर में बारिश के मौसम के बीच जगह-जगह चौराहों पर ट्रेफिक जाम लगा रहता है। इनमें दुपहिया, चार-पहिया समेत कई बड़े वाहन घंटो कतार में लगे रहते हैं। हालांकि ट्रैफिक पुलिस इनके आवागमन को सुचारू रूप से चलाने के लिए नियंत्रण जरूर करती है, लेकिन इसका सटीक हल अब भी नहीं मिला है। राजधानी में पुलिस ने इसके मद्देनजर अहम फैसला लिया है। अब से स्कूलों में ई-रिक्शा पर रोक लगाई जा रही है।
सांसद आलोक शर्मा ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस अधिकारियों, नगर-निगम और पीडब्लूडी अधिकारियों के साथ बैठक ली थीं। उनका कहना है कि इससे ट्रैफिक व्यवस्था में पहले से काफी सुधार आएगा। और लोगों को घंटो जाम में फंसे नहीं रहना पड़ेगा। साथ ही ई-रिक्शा के गलत इस्तेमाल पर भी सख्ती बरती जाएगी। भोपाल में ई-रिक्शा के एक्सीडेंट, रिक्शा पलटने जैसी कई दुर्घटनाएं हुई हैं। इनमें स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से इसे बैन करना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें: भोपाल: राम बाग होगा ओल्ड अशोका गार्डन का नया नाम, 24 जुलाई को है निगम की मीटिंग
मीटिंग में लेफ्ट टर्न को सुधारने, ट्रांसफार्मर हटाने सहित पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त करने का फैसला लिया गया। सांसद आलोक शर्मा ने इस दौरान पीडब्लूडी अधिकारियों को पिछले अधूरे छूटे प्रोजेक्ट के लिए डांट-फटकार लगाई। उन्होंने इस कदम को एक हफ्ते के अंदर ट्रैफिक एक्सपर्ट्स के साथ प्लान को लागू करने के लिए कहा। वहीं प्रशासन ने इस काम के लिए 3 करोड़ का प्रस्ताव रखा।