श्योपुर। मध्य प्रदेश में खाद संकट गहराता जा रहा है। खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान राज्यभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बावजूद खाद की आपूर्ति को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। मंगलवार को श्योपुर के विजयपुर में किसानों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने कुवारी नदी पुल पर चक्काजाम किया। इससे शिवपुरी-श्योपुर-मुरैना नेशनल हाईवे का यातायात ढाई घंटे प्रभावित रहा।

किसानों ने बताया कि उन्हें रबी की फसल के लिए डीएपी खाद की तत्काल जरूरत है। प्रशासन ने कहा कि खाद का वितरण पुलिस थाने में टोकन के माध्यम से किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से यही जारी है, इसके बावजूद भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है। आलम ये है कि घंटों लाइन में लगने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल रहा। जिससे कई ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया है और वे सड़कों पर विरोध कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: MP सरकार ने केंद्र को नहीं भेजा सोयाबीन खरीदी का प्रस्ताव, कमलनाथ ने सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल

किसानों ने कहा कि जिले में खाद की आपूर्ति पर्याप्त नहीं है। सुबह से ही घंटो लाइन में खड़े रहने के बाद भी निराशा हाथ लग रही है। अगर समय पर खाद नहीं मिली तो फसल को नुकसान पहुंचेगा। हालांकि एसडीओपी रविंद्र सिंह तोमर के हस्तक्षेप करने के बाद किसानों ने जाम हटा दिया है। किसानों ने पुलिस से खाद की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कहा है।