ग्वालियर। ग्वालियर में भाजपा के नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर हुए विवाद पर अब प्रदेश नेतृत्व ने सफाई देते हुए मामले को ठंडा करने की कोशिश की है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि ग्वालियर नगर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पार्टी के जिन कार्यकर्ताओं ने गत दिवस विरोध स्वरूप बैठक करके संगठन के निर्णय पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया था उन्होंने आज अपने किए पर पश्चाताप किया है ।

Click  BJP में बगावत, जिलाध्यक्ष नियुक्ति से नाराजगी

प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी को लिखे पत्र में पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, जयसिंह कुशवाह, वेदप्रकाश शिवहरे, महेश उमरिया, शरद गौतम और अरुण सिंह तोमर सहित बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अपने किए पर क्षमा याचना की है। उन्होंने कहा है कि ग्वालियर में कार्यकर्ताओं ने भावावेश में जो टिप्पणियां की थी, उसे हम वापस लेते हैं। हमारे कृत्य से की पार्टी की प्रतिष्ठा को जो आघात पहुंचा है, हम उसके लिए खेद व्यक्त करते हैं।

दरअसल, भाजपा ने ग्वालियर में जिलाध्यक्ष के तौर पर कमल माखीजानी की नियुक्ति की थी।जिसको लेकर संगठन के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई थी। इन कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भी लिखा था।