मेहगांव। मेहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने उपचुनाव में हुई अपनी हार को प्रशासन की मदद से की गई बूथ कैप्चरिंग का नतीजा बताया है। हेमंत कटारे ने उपचुनाव में स्थानीय प्रशासन और बीजेपी के बीच मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी साठगांठ ने उनको हरा दिया। उन्होंने दावा किया कि प्रशासन की मिलीभगत से जीत का सर्टिफिकेट भले ही बीजेपी को मिल गया हो, लेकिन जनता का समर्थन तो उन्हें ही हासिल हुआ है।

हेमंत कटारे उपचुनाव के परिणाम आने के बाद कहा कि यह जनादेश की नहीं बल्कि प्रशासन के सहयोग से बूथ कैप्चरिंग की जीत है। हेमंत कटारे ने कहा कि चुनाव में कैसे धांधली की गई यह जग जाहिर है। हेमंत कटारे ने कहा कि मैं सरकार और प्रशासन की बेईमानी से हारा हूं, जनता ने मुझे आज भी चुना है। इसलिए जनता की सेवा करता रहूंगा, और उनसे किए हुए वादे भी पूरे करूंगा। कटारे ने कहा कि मुझे किसी प्रमाणपत्र की ज़रूरत नहीं है। जनता का प्रमाणपत्र मेरे लिए काफी है। 

हालांकि इससे पहले हेमंत कटारे ने अपने खिलाफ चुनाव जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवार ओपीएस भदौरिया को जीत की शुभकामनाएं भी दीं। कटारे ने अपने विरोधी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है आप मंत्री बनकर नई लकीर खींचेंगे और मेरे कार्यकर्ताओं के खिलाफ द्वेष की भावना से जो गलत केस दर्ज कराए गए हैं, उन्हें भी वापस ले लिया जाएगा। मेहगांव से बीजेपी उम्मीदवार ओपीएस भदौरिया ने करीब 12 हज़ार वोटों से जीत हासिल की है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने उपचुनाव में बड़ी धांधली का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने मतदान के दिन भी जगह जगह बूथ कैप्चरिंग और चुनाव को प्रभावित करने की साज़िश किए जाने का आरोप लगाया था। उपचुनाव में कांग्रेस को 9 जबकि बीजेपी को 19 सीटों पर जीत मिली है।