भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रशासन ने ड्रग तस्करी और रेप के आरोपी यासीन और शाहवर मछली की अवैध संपतियों को ध्वस्त किया गया है। बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाकर आरोपियों की तीन मंजिला कोठी को गिराया जा रहा है। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। साथ ही नगर निगम का अमला भी मौजूद है। इसके लिए लिए 6 जेसीबी मशीन और पोकलेन मशीनों को लाया गया है।

यह कार्रवाई गुरुवार सुबह 11 बजे से शुरू हुई। आरोपी यासीन और शाहवर मछली ने 15 हजार स्क्वायर फीट में अवैध निर्माण कराया है। दरअसल यह सरकारी जमीन है, जिस पर कब्जा किया गया था। कार्रवाई से पहले कोठी में रखा सामान बाहर निकाला गया। एसडीएम विनोद सोनकिया सहित पुलिस के आला अधिकारी यहां उपस्थित है। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी की सरकारी जमीन पर अवैध बिल्डिंग बनाई गई है इसलिए पूरी इमारत को तोड़ा जा रहा है। 

यह भी पढ़ें:भोपाल में नशे के कारोबार पर DRI की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 92 करोड़ की एमडी ड्रग्स

सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर कोकता के हताईखेड़ा में प्रशासन कार्रवाई के लिए पहुंची है। दरअसल मछली परिवार के सदस्यों पर ड्रग सिंडिकेट सहित लव जिहाद के संगीन आरोप है। वहीं कुछ दिन पहले ही परिवार के अवैध फार्महाउस को कड़ी सुरक्षा के बीच ध्वस्त किया गया था। आरोपी राजस्थान से सड़क के रास्ते नशे का सामान भोपाल के अलग-अलग लाउंज और पब में फिक्स कस्टमर को बेचते थे। सीएम यादव ने ड्रग माफिया और लव जिहादियों पर तंज कंसा था। उन्होंने कहा था कि महिलाओं पर कुदृष्टि डालने वाले किसी भी ड्रग माफिया या लव जिहादियों को किसी भी हालात में छोड़ा नहीं जाएगा।