भोपाल में नशे के कारोबार पर DRI की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 92 करोड़ की एमडी ड्रग्स
यह कार्रवाई डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के की है। इंटेलिजेंस विभाग ने ऑपरेशन क्रिस्टल ब्रेक" चलकर इस अवैध दवा कारखाना फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की अवैध फैक्ट्री पकड़ी है। इस फैक्ट्री से पुलिस को 92 करोड़ कीमत की 61.1 किलोग्राम मेफोड्रोन, (एमडी) ड्रग्स मिली है। भोपाल में लंबे समय से नशीले पदार्थों पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। इसमें कई माफियाओं पर शिकंजा कसा गया है। इनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त की जाती है।
यह कार्रवाई डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के की है। इंटेलिजेंस विभाग ने ऑपरेशन क्रिस्टल ब्रेक" चलकर इस अवैध दवा कारखाना फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। वहीं इस अभियान के दौरान सूरत और मुंबई पुलिस ने भी डीआरआई की मदद की। पीईबी दिल्ली के मुताबिक, एक गोपनीयत सूचना मिली थी। इसके बाद इंटेलिजेंस विभाग ने प्लान तैयार करके इसे अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: MP के 5 शहरों में बनेंगे हवाई पट्टी, 28 जिलों में हेलीपेड निर्माण के लिए कलेक्टरों से मांगे प्रस्ताव
डीआरआई ने कई राज्यों में छापे मारे हैं। इसमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कार्रवाई की गई है। साथ ही इनके 7 प्रमुख गिरोह को गिरफ्तार भी किया है। दरअसल 16 अगस्त को भोपाल के जगदीशपुर, इस्लामनगर स्थित इस अवैध फैक्ट्री में तलाशी की गई। इसमें 61. 2 किलोग्राम मेफेड्रोन लिक्विड रूप में बरामद कर कब्जे में लिया गया।
साथ ही इसके अलावा 541.3 किग्रा कच्चा माल, जिसमें मेथिलीन डाइक्लोराइड, एसीटोन, मोनोमेथिलमाइन (एमएमए), हाइड्रोक्लोराइड एसिड (एचसीएल) सहित 2 ब्रोमो को जब्त किया गया। बता दें भोपाल में यह कारखाना सुनसान इलाके में बनाया गया था। ताकि किसी को कोई शक ना हो।