इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर बने BSF आईजी, पांच साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया

देउस्कर को बीएसएफ आईजी बनाए जाने के बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर की कुर्सी खाली हो गई है। इंदौर पुलिस कमिश्नर बनने के लिए कई अफसरों ने भोपाल में जोड़-तोड़ शुरू कर दी है।

Updated: Jan 31, 2024, 11:15 AM IST

इंदौर। इंदौर के पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में आईजी बनाया है। यह नियुक्ति उन्हें पांच साल के लिए दी गई है। देउस्कर को दस माह पहले इंदौर पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। वे 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। प्रतिनियुक्ति के संबंध में मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है।

देउस्कर के बीएसएफ आईजी बनने के बाद इंदौर के लिए नए पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति की जाएगी। फिलहाल इसके आदेश जारी नहीं हुए हैं। इंदौर और उज्जैन में पदस्थ रह चुके तीन सीनियर अफसर इस पद की दौड़ में है। इनमें वरुण कपूर, राकेश गुप्ता और संतोष कुमार सिंह के नाम आगे हैं।

मकरंद देउस्कर मार्च 2023 में इंदौर के पुलिस कमिश्नर बने। इससे पहले वह भोपाल में पुलिस कमिश्नर थे। भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद मकरंद देउस्कर को पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया था।