तेन्दुपत्ता संग्राहकों को न्याय दिलाएं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल को लिखा पत्र

म.प्र. लघु वनोपज सहाकारी संघ भोपाल द्वारा शासन के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है, आदिवासी विधायक हिरालाल अलावा की शिकायत पर पूर्व सीएम ने राज्यपाल को लिखा पत्र

Updated: Jun 13, 2023, 04:40 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल को पत्र लिखकर तेन्दुपत्ता संग्राहकों को न्याय दिलाने की मांग की है। सिंह ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित पत्र में उल्लेख किया है कि म.प्र. लघु वनोपज सहाकारी संघ भोपाल द्वारा शासन के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तेन्दुपत्ता संग्राहकों को लेकर मनावर से कांग्रेस के आदिवासी विधायक डॉ हिरालाल अलावा का शिकायती पत्र राज्यपाल को प्रेषित किया है। इसमें सिंह ने बताया कि डॉ. अलावा ने उनसे म.प्र. लघु वनोपज सहाकारी संघ भोपाल द्वारा शासन के आदेशों का पालन नही किये जाने की शिकायत की है। 

राज्यपाल को संबोधित पत्र में दिग्विजय सिंह लिखते हैं, 'डॉ. अलावा ने बताया है कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 1998 में तेन्दूपत्ता के शुद्ध लाभ की पूरी राशि प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति को दिया जाना था। इसमें से समितियों को 50 प्रतिशत राशि संग्राहकों को नगद वितरित करने एवं 25 प्रतिशत राशि वन विकास के लिये तथा 25 प्रतिशत राशि ग्रामीण विकास पर खर्च करने के निर्देश दिये गये थे।' 

सिंह आगे लिखते हैं, 'इसी प्रकार वर्ष 2006 एवं 2012 में इस प्रतिशत में संशोधन कर 70 प्रतिशत एवं 15-15 प्रतिशत दिये जाने के निर्देश दिये गये परन्तु मध्यप्रदेश लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा कभी भी इन आदेशों का पालन नहीं किया गया है। डॉ. अलावा ने वन विभाग एवं सहकारिता विभाग द्वारा शासन के निर्देशों का पालन नहीं करने की शिकायत करते हुए जनजातीय समुदाय के तेन्दुपत्ता संग्राहकों को न्याय दिलाये जाने का निवेदन किया है।'

सिंह ने राज्यपाल से अनुरोध करते हुए कहा कि संलग्न तथ्यों की जांच कराते हुए मध्य प्रदेश शासन द्वारा तेन्दूपत्ता संग्राहकों के हित में समय-समय पर जारी निर्देशों का सख्ती से पालन कराये जाने के निर्देश देने का कष्ट करें।